उर्फी जावेद हर दिन अपने एक्सपोजिंग लुक को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी के नित नए लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं और वहीं दूसरी ओर उर्फी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. एक ऐसा ही लेटेस्ट लुक एक्ट्रेस का सामने आया है. इस बार उर्फी जावेद साइड से पूरी खुली ड्रेस पहने बीच सड़क पर लोगों से बातें करती और मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
उर्फी जावेद का लुक
सामने आए लेटेस्ट लुक में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद पीच कलर के आउटफिट्स में गजब की बोल्ड लग रही हैं. उर्फी की ड्रेस में एक साइड कपड़ा भी नहीं है. ऐसे में उन्होंने इसे रोकने के लिए डोरियों से बांधा हुआ है. उर्फी ने अपने इस लुक को हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया.
कड़े में लटकाई चोटी
ड्रेस के साथ-साथ उर्फी के इस लुक में उनके हेयरस्टाइल के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, उर्फी इस दौरान अपने बालों की चोटी बनाए और फिर कड़े में बांधकर दूसरी चोटी जोड़े दिखाई दीं. इसके साथ ही उर्फी के टैटू को भी लोग खूब निहार रहे हैं.
महज 25 साल की हैं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.
उर्फी के फैशन एक्सपेरिमेंट
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.