ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में 27 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट स्टेयर्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई

स्टेयर्स गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट हेड आकाश रावल ने बताया की दिनांक 27 अगस्त को एस्टर पब्लिक स्कूल में स्टेयर्स गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग के द्वारा डिस्ट्रिक्ट स्टेयर्स रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
इस चैंपियनशिप में बालक व् बालिका वर्ग अंडर-5 से अंडर-19 तक जिले के स्कूल और स्केटिंग क्लब, अकादमी से स्केट की तीन केटेगरी अड्जस्टेबल, क्वाड, इनलाइन स्केट केटेगरी में 400 खिलाडियों ने भाग लिया था
मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के वाईस प्रिंसिपल जयवीर डागर ने फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया
इस चैंपियनशिप में स्केट की अलग अलग केटेगरी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 95 खिलाडियों का जिले की टीम में चयन हुआ है
चयनित सभी खिलाडी अक्टूबर में राज्य चैंपियनशिप खेलने के लिए जायेंगे
मुख्य अथिति जयवीर डागर ने विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
इस मौके पर अफ़ज़ल अहमद, नीतू सिंह, पवन गहलोत, आकाश तोमर, नीरज कुमार, सूर्यभान सिंह, योगेंदर सिंह, निधि तिवारी, अनुज रावल मौजूद रहे.

बच्चों के नाम इस प्रकार है
1) अवयुक्त पराशर
अडजस्टेबल स्केट
अंडर-5 गोल्ड मैडल
जिसेस मेरी कान्वेंट स्कूल

2) आकर्शिका यादव
कवाड स्केट
अंडर-7 सिल्वर मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो

3) भार्गवी
कवाड स्केट
अंडर-7 ब्रोंज मैडल
भारत राम ग्लोबल स्कूल

4) अक्षित चौधरी
कवाड स्केट
अंडर-9 सिल्वर मैडल
समरविल स्कूल

5 ) नलिन शर्मा
कवाड स्केट
अंडर-9 ब्रोंज मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल नॉएडा

6) रोहन कुजूर
अडजस्टेबल स्केट
अंडर-9 सिल्वर मैडल

7) आहना पंवार
इनलाइन स्केट
अंडर-11 सिल्वर मैडल
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल

8) आदित्य प्रताप सिंह
कवाड स्केट
अंडर-7 गोल्ड मैडल
केंद्रीय विद्यालय स्कूल

9) पुलकित परासर
कवाड स्केट
अंडर-14 गोल्ड मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो

10) गरिमा शर्मा
कवाड स्केट
अंडर-14 सिल्वर मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल नॉएडा

11) ऋषीश सिंह
कवाड़ स्केट
अंडर-17 गोल्ड मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो

12) अगस्त्य तालुकदार
कवाड स्केट
अंडर-17 सिल्वर मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल

13) रेहान टुटेजा
इनलाइन स्केट
अंडर- 14 गोल्ड मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button