अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना कासना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों सोनू पुत्र सेलकराम निवासी ग्राम दादुपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर,गजराज सिंह पुत्र मुन्शीराम निवासी ग्राम याकूतपुर थाना ऐक्सप्रेस-वे गौतमबुद्धनगर को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गेट नंबर एक साईट 5 से गिरफ्तार कर लिया। 9 सितम्बर 2022 को वादी तिमराज पुत्र जगदीश सिहं निवासी ग्राम लड़पुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर चार अभियुक्तगणों के विरुद्ध फर्जी आधार कार्ड ,कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए साजिशन फर्जी बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 213/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।