हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला अभियुक्ता सहित दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बिसरख पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला अभियुक्ता सहित दो अभियुक्तों पकंज यादव पुत्र वीरेश कुमार यादव निवासी होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा, अभियुक्ता अपर्णा शर्मा पुत्री राजेश शर्मा मूल निवासी उधमसिह नगर बाजपुर उत्तराखण्ड वर्तमान पता पैराडाईज होम्स शाहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को पैराडाईज होम्स शाहबेरी से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त व अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन,तीन दवाई के पत्ते, एक पानी का डिब्बा,एक प्लास्टिक का डिब्बा जिसमे एक गिलास कांच मय कोल्ड ड्रिंक मय बटर पेपर के बरामद किए हैं। गौरतलब है कि 16 अप्रैल 2023 को वादी निवासी गाजियाबाद के द्वारा हनीट्रैप में फंसाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।जिसकी विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विरेन्द्र प्रधान की गांव में सन 2021 से प्रधानी रंजिश में मुकदमे बाजी चल रही है जिसका वादी उपरोक्त घटना का वादी है। 31 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम के माध्यम से अभियुक्ता अपर्णा शर्मा के द्वारा वादी मुकदमा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और 15 अप्रैल 2023 को ग्राम शाहबेरी में एक फ्लैट पर मिलने के बहाने बुलाया तथा वहीं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर रेप का आरोप लगा दिया। जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि अपर्णा, पुष्पेंद्र यादव प्रमुख निवासी होशियारपुर के यहां पर किराए पर रही थी।पुष्पेंदर प्रमुख के द्वारा अपर्णा को रुपए का लालच दिया गया तथा लालच में आकर उसके द्वारा पुष्पेंद्र प्रमुख के नौकर पंकज यादव के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।पुष्पेंद्र प्रमुख ग्राम पूठी दीनानाथपुर के प्रधान वीरेंद्र का सगा दमाद है जिसकी वादी मुकदमा से प्रधानी रंजिश चल रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।