बिजनौर में प्राचीन कालिका मंदिर के महंत की हत्या, सेवादार और स्थानीय महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में
बिजनौर के नजीबाबाद में एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। साक्ष्य जुटाने के साथ ही पूछताछ भी जारी है।
नांगल सोती के गंगा घाटी स्थित महाकाली मंदिर के पुजारी(60) बाबा रामदास महाराज का शनिवार को शव मिला। सिर पर चोट के निशान हैं। भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ गजेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार नांगलसोती के गंगाघाटी मंदिर में 60 वर्षीय पुजारी बाबा रामदास महाराज पिछले 22 वर्षों से निवास कर रहे थे। शनिवार सुबह नांगलसोती निवासी भारत सिंह जब मंदिर में सफाई करने पहुंचा तो उसने पुजारी का कमरा खुला देखा। आस-पास तलाश करने पर कमरे के पीछे पुजारी का शव पड़ा देखा।
भारत सिंह ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, नांगलसोती थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, मंडावली थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस को पुजारी के कमरे में सामान बिखरा मिला। मंदिर परिसर में स्थित राम मंदिर का दानपात्र भी खुला मिला।
पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से पुजारी के दोनों मोबाइल और कमरे के बाहर पड़े एक डंडे को कब्जे में लिया है। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी है।