
आरोपी ने गला घोंटकर की हत्या
उदयपुर। मदार इलाके में स्थित श्मशान में एक महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि मृतका दिल्ली की निवासी थी, जो उदयपुर में रह रही थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की। आखिरकार पुलिस को एक संदिग्ध क्रेटा कार मिली, जिसकी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आरोपी विनोद टांक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका लगातार विनोद से तरह-तरह की मांगें कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विनोद ने पहले मृतका का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में डालकर मदार श्मशान ले गया। वहां पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दी और फरार हो गया। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी, लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर में विनोद टांक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे।
फिलहाल, मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, आरोपी विनोद से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।