बुलंदशहर में शराब नहीं मिलने पर सेल्समैनों पर हमला, दुकान में भी लगाई आग
खुर्जा। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली हबीबपुर में बृहस्पतिवार रात को शराब नहीं मिलने पर उपद्रवियों ने ठेके में आग लगा दी। बाहर खड़ी गाड़ी और बाइक भी फूंक दी। पुलिस ने दस नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
खुर्जा की न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी विकास चौधरी ने बताया कि गंगावली गांव नहर के पास उनका देसी शराब का ठेका है। ठेके पर शिकारपुर निवासी मनोज और वीरपाल सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं। ठेका सुनसान जगह पर होने के कारण दोनों सेल्समैन वहीं रहते हैं। बृहस्पतिवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर ठेका बंद था। रात करीब साढ़े नौ बजे 15 से 20 लोग ठेके पर आए। उन लोगों ने सेल्समैन से शराब मांगी। उसने ठेेका बंद होने की बात कहते हुए शराब देने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडे लेकर ठेके में तोड़फोड़ और सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद ठेके में आग लगा दी। आग से ठेके में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आरोपियों ने सेल्समैन पर फायरिंग भी की, दोनों सेल्समैन बाल-बाल बचे। वह यहीं नहीं रुके, ठेके के बाहर खड़ी तीन बाइक में भी आग लगा दी। एक गाड़ी के सारे शीशे फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को पकड़ लिया, बाकी भागने में सफल रहे। दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गांव निवासी आरोपी युवक रंजीत, अमरेश, सत्यम, लोकेश, बच्चू, विमल, बंटी, गिरीशचंद, विपिन, टेकचंद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, तोड़फोड़ करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– संतोष कुमार सिंह, एसएसपी