‘केजरीवाल को दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता…’, सौरभ भारद्वाज ने पढ़ा दिल्ली सीएम का निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से सरकार को एक और निर्देश जारी किया है। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल के इस निर्देश के बारे में जानकारी दी है।
भाजपा ने बताया ड्रामा
सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम पर हमला बोलते हुए इसे ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि आपको जेल से दिल्ली सरकार चलाने की बजाय इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अचानक से केजरीवाल को दिल्ली की चिंता हो गई। यह सब एक ड्रामा है। आप भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। इसी मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं, उन्हें बेल नहीं मिल रही है। पहले आप इस्तीफा दें फिर जांच का सामना करें।