अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

आगरा में महिला टीचर ने भूतपूर्व सैनिक गार्ड को गाली देने के बाद डंडे से पीटा, केस दर्ज

आगरा: कुछ दिनों पहले नोएडा में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बरसात कर रही थी. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और महिला को हिरासत में लिया. अब ताजनगरी आगरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डिंपी महेंद्रु नामक एक महिला टीचर एक सिक्योरिटी गार्ड अखिलेश को डंडों से पीट रही है.

आगरा में महिला ने गार्ड को पीटा

इस वीडियो बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने एलआईसी के आवासीय परिसर में तैनात पूर्व सैनिक गार्ड को डंडों से बुरी तरह पीटा और गालियां भी दीं. हालांकि गार्ड ने भी महिला को एक -दो बार गाली दी और महिला होने के नाते छोड़ देने की बात कही. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी विकास कुमार ने मामले का संज्ञान लिया है. और जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. वहीं, महिला ने भी अपने बचाव पक्ष में एक वीडियो जारी किया है.

इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला गार्ड को गाली देते हुए और पीटते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी इसमें जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

न्यू आगरा कॉलोनी के बी ब्लॉक में एलआईसी आवासीय परिसर है जहां पर पूर्व सैनिक गार्ड अखिलेश भदौरिया नौकरी करते हैं. शनिवार की शाम को 5:15 बजे कुछ महिलाएं आवासीय परिसर में पहुंची और एक महिला टीचर पूर्व सैनिक गार्ड पर कुत्तों से गलत व्यवहार करने का आरोप लगाने लगी और हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने हंगामे के दौरान गार्ड को कई बार गालियां दीं और अपने हाथ में डंडा लेकर गार्ड की पिटाई कर दी.

महिला द्वारा गार्ड से की गई अभद्रता और मारपीट का वीडियो बना लिया गया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. आपको बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उसमें महिला टीचर गार्ड को लगातार कई गालियां दे रही है और हाथ में पकड़े हुए डंडे से पीट भी रही है. ऐसे में एक बार गार्ड ने भी महिला को गाली दी और कहा कि अगर तुम महिला नहीं होती तो मैं इसका जवाब दे सकता था लेकिन महिला होने के नाते मैं तुमसे कुछ भी नहीं कह रहा.

न्यू आगरा स्थित कॉलोनी में कई सारे आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. ऐसे में गार्ड वहां से कुत्तों को भगा दिया करता था और इसी बात की शिकायत मिलने पर महिला आवासीय परिसर में पहुंची थी. वह गार्ड से यही कह रही थी कि तुम कुत्तों को क्यों मारते हो ऐसे मे गार्ड ने भी अपनी तरफ से कहा कि वह कुत्तों को यहां से भगा देता है. क्योंकि कुत्ते कॉलोनी परिसर में गंदगी करते हैं और कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं. लेकिन महिला गार्ड की एक भी नहीं सुन रही और उसे लगातार गाली दे रही है व डंडे से पीट रही है.

वीडियो के वायरल होने के बाद और पुलिस द्वारा कार्रवाई की बात कहने के बाद आरोपी महिला टीचर ने भी अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. महिला टीचर डिंपी महेंद्रु अपने आप को वीडियो में एक एनिमल एक्टिविस्ट बता रही है. उसका कहना है कि जहां भी जानवरों के साथ अत्याचार होता है मैं लोगों की शिकायत पर वहां पहुंचती हूं.

मुझे न्यू आगरा स्थित एलआईसी बिल्डिंग से भी यही शिकायत मिली थी, जब मैं वहां पहुंची तो गार्ड अखिलेश अपने हाथ में डंडा लेकर कुत्तों को पीट रहा था. मैंने उसे रोका जिसके बाद उसने मुझे डंडा और थप्पड़ मारने की कोशिश की लेकिन मैं किसी तरह से बच गई और मैंने उसे कहा कि अगर तुम जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार करोगे तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा.

जिस पर उसने मेरे साथ गाली -गलौज की. टीचर का कहना है कि मेरे साथ कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जो मेरी वीडियो बना सके, लेकिन उस गार्ड ने अपने साथी से कहकर मेरी वीडियो बनवाई और इस वीडियो को वायरल कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights