Happy Teddy Day 2022 Gift Ideas: अभी तक नहीं लिया है गिफ्ट, तो ये आइडियाज़ आएंगे आपके काम!
Happy Teddy Day 2022: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है. गत 7 फरवरी यानी रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक (Velentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज टेडी डे मनाया जा रहा है. दरअसल अपने प्यार को दर्शाने के लिए कई बार पार्टनर एक दूसरे को तोहफे देते हैं. गिफ्ट देने से न केवल दोनों के बीच प्यार बढ़ता है बल्कि रिश्ता भी मजबूत होता है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक में टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.
बाजार में आप अपने बजट यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं। पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए टेडी डे सबसे अच्छा दिन है। टेडी डे पर आप अपने पार्टनर को टेडी देकर दिन को बेहद यादगार बना सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को टेडी डे पर स्पेशल टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आइडिया दे सकते हैं।
टेडी बुके देकर दिन बनाएं खास
अगर आप टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें टेडी बुके दे सकते हैं. इसके लिए आपको बुके में फूलों की जगह पर बहुत सारे छोटे-छोटे टेडी लगवाने होंगे. आप चाहें तो लॉन्ग साइज बुके या फिर स्मॉल साइज बुके दोनों बनवा सकते हैं. इसके साथ में आप अपने पार्टनर के लिए एक छोटा सा नोट भी लिख कर दे सकते हैं. इस नोट में आप अपने पार्टनर के साथ बिताए पलों के बारे में लिख सकते हैं या फिर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप चाहें तो नोट में पार्टनर की जमकर तारीफ भी कर सकते हैं.
डबल हार्ट शेप टेडी देकर जताएं प्यार
आजकल मार्केट में आपको कई तरीके के टेडी बियर आसानी से मिल जाएंगे. ऐसे में आप अपने पार्टनर को देने के लिए डबल हार्ट शेप टेडी बियर खरीद सकते हैं. यह टेडी बियर आपके पार्टनर के लिए सबसे खास गिफ्ट साबित हो सकता है. इससे न केवल आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा बल्कि आप उन दोनों हार्ट के बीच में एक प्यारा सा मैसेज लिखकर अपने पार्टनर को दे सकते हैं. आपके इस तरह से प्यार को जताने का अंदाज आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगा.
रेड कलर लॉन्ग टेडी बियर देकर पार्टनर को करें खुश
टेडी डे के दिन अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें रेड कलर का लॉन्ग टेडी बियर भी दे सकते हैं. मार्केट में आपको लाल रंग का टेडी बियर आसानी से मिल जाएगा. ये काफी बड़े साइज में भी उपलब्ध होते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर को रेड कलर का लॉन्ग टेडी बियर देकर न केवल अपने प्यार का एहसास करवा सकते हैं बल्कि आपका पार्टनर जब उसे गले लगाकर सोएगा तो आपकी कमी भी दूर हो सकती है. साथ ही वो आपको याद भी करेगा.