ग्रेटर नोएडा
फ्री मेडिकल केम्प फोर्टिस हॉस्पिटल
फ्री मेडिकल केम्प फोर्टिस हॉस्पिटल, बलेसिंग क्लीनिक द्वारा नेफोमा के सहयोग से वेदांतम सोसाइटी में लगाया गया, जिसमे सीनियर डॉक्टरों द्वारा ऑर्थोपेडिक, गयनोलॉजी, स्किन, फ़ुट की फ्री मेडीकल चेकअप किया गया व निवासियों को परामर्श दिया, बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गो व पुरुषों ने केम्प का लाभ उठाया ।