अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर में हिंसा पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर और संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में (Kanpur Violence Latest Update) शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि हालात को कंट्रोल कर लिया गया है। इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तरह कार्रवाई होगी। स्टैंड नंबर 262 के पास आग लगी थी, वहीं अब तक 25 उपद्रवियों की पहचान हुई है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। कानपुर बवाल में हिंसा भड़काने का PFI पर आरोप हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर नगर के बेकन गंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में आज जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया।

आपस में टकराव के साथ हुई पत्थरबाजी-एडीजी
इस बात को लेकर जब आपस में टकराव हुआ पत्थरबाजी की हुई, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे, आवश्यक बल प्रयोग करके घटना का नियंत्रित करने की कोशिश की।

18 लोगों को गिरफ्तार किया गया
एडीजी ने बताया कि इस घटना को प्रशासन ने बहुत गंभीरता से लिया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को वहां तैनात किया गया है। इसमें 12 कंपनी 1 प्लाटून पीएसी के साथ ही कुछ अधिकारीयों को भी वहां भेजा गया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पर्यप्त मात्रा में वीडियो फुटेज भी मिल गई है।

गैंगस्टर की कार्रवाई..संपत्ति होगी जब्त- ADG प्रशांत
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि उपद्रवियों के साथ जो षडयंत्रकारी हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उनकी संपत्ति को भी जब्त या ध्वस्त कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशांत कुमार ने सभी लोगों ने अपील जारी करते हुए कहा कि अमन बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें तथा उपद्रवियों को पहचानने में सहयोग करें।

राउंड ओ क्लॉक में लगे पुलिस और प्रशासन की ड्यूटी- ADG
ए़डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राउंड ओ क्लॉक में पुलिस और प्रशासन की ड्यूटी लगे तथा हर हालत में शांति व्यवस्था बरकरार रहे। प्रशांत कुमार ने ये बात जोड़ी की उत्तर प्रदेश पुलिस किसी भी हालत में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights