रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के साले की 24 लाख रुपये की चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेशानुसार थाना जारचा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 1405/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दादरी से संबंधित अभियुक्त योगेश डाबरा जोकि रणदीप भाटी गैंग(गैंग आईडी आईएस-298) का सक्रिय सदस्य है। उसके साले हरेंद्र बंसल की पत्नी सरिता के नाम पर पंजीकृत दो आयशर कैंटर (कीमत करीब 24 लाख रूपये) को कुर्क किया गया।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं/अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।