अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मेरठ में अवैध कब्जा खाली कराने पहुंची नगर निगम की टीम पर महिलाओं ने फेंके पत्थर, बुलडोजर के सामने बैठी

उत्तर प्रदेश में लगातार अवैध कब्जों, अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है. इसी दौरान मेरठ में सोमवार को एक सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने नगर निगम टीम गई थी. लेकिन महिलाओं ने जमकर विरोध किया और बुलडोजर को रोक दिया. महिलाएं बुलडोजर के पास आकर खड़ी हो गईं और कुछ तो बुलडोजर के आगे लेट गईं. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. जिसके बाद नगर निगम की टीम 3 दिन की मोहलत दे कर वापस लौट गई.​​​​​​​IFrame

मामला मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के अब्दुल्लापुर का है. अब्दुल्लापुर में नगर निगम की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कब्जा की गई सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए सोमवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन बुलडोजर देखकर इलाके की महिलाएं इकट्ठा हो गईं और बुलडोजर के सामने लेट गईं. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और कुछ महिलाएं पत्थर भी चलाती देखी गईं. भारी विरोध के बाद नगर निगम की टीम बिना कब्जा लिए वापस लौट गई.

बताया जा रहा है कि लगभग 400 वर्ग मीटर भूमि को खाली कराया गया है. जबकि 600 वर्ग गज भूमि को 3 दिन के अंदर कब्जा धारकों से खाली कराने की चेतावनी दी गई है.

इस मामले में नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि अब्दुल्लापुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. अधिकांश भूमि के भाग को कब्जा मुक्त करा लिया गया है. लेकिन पुलिस बल न होने के कारण इनको 3 दिन का समय दे दिया गया है. जिसके बाद संपूर्ण कब्जा हटा दिया जाएगा. आज महिलाओं ने काफी विरोध किया लेकिन पर्याप्त बल नहीं था. आगे पर्याप्त पुलिस बल लेकर अभियान चलाया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights