ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला उन्नति संस्था ने जागरूकता मार्च निकाला

यातायात माह के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव मे आर सी एस मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं संग मिलकर जागरूकता मार्च निकाला। मार्च मे छात्रो द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। जागरूकता मार्च की अगुवाई कर रही संगठन की जिला उपाध्यक्ष माधुरी चौहान ने बताया कि देश मे सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ रहे है NCRB के आंकड़ो के अनुसार साल 2021 मे हुए 403116 सड़क दुर्घटनाओं मे लगभग 1 लाख 55 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई जो रोजाना लगभग 420 मौत के आसपास होती है यह बहुत ही चिन्ता की बात है अत: सड़क सुरक्षा को लेकर संगठन द्वारा जागरुकता अभियान चलाये जाने का निर्णय किया गया है। वहीं स्कूल की प्रिन्सिपल दीप्ति गुप्ता ने कहा कि किसी भी जागरूकता कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाकर सफल बनाने का सबसे सशक्त माध्यम बच्चे होते है क्योकि बचपन मे ही यदि उन्हे कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है। अब समय आ गया है जब यातायात नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए क्योकि नियमो की जानकारी के अभाव मे अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती है। जागरूकता मार्च मे CISF के जवानो ने भी हिस्सा लिया इंस्पैक्टर सीआईएसएफ के सी श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित यह मार्च एक सार्थक प्रयास है, समाज एवम जनहित के कार्यों हेतु CISF हमेशा अग्रणी भुमिका निभाता रहा है।
मार्च मे संस्थापक डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, डा ओमवीर बघेल, स्कूल प्रबंधक मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा, श्वेता शर्मा, इंस्पैक्टर एम के भारती, रोशन कुमार, लक्षमी, रजनी, मंजु, भारती, कंचन, शिल्पी संजना, एल एम खान, विनिता, गीता, मेघा, सिंह, रमन कुमार, प्रवेश, तेजराम और शीरनू आदि ने हिस्सा लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights