चरित्र पर संदेह हुआ तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, गला घोट कर हत्या की, शव 400 मीटर दूर खेत में फेंका
सिढ़पुरा (कासगंज)। एक व्यक्ति ने रविवार को पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव फेंक दिया। मृत महिला के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एटा रोड स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल के पीछे अरहर के खेत में गड्ढे में रविवार की रात रेखा पत्नी ऋषि निवासी सुभाषनगर का शव मिला। जानकारी होनेे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीबीटीएस मूर्ति, क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए। मृत महिला के पिता जगदीश निवासी ग्राम दरका नगला सिकंदरपुर वैश्य ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद ऋषि पुत्री के चरित्र पर संदेह करता था और मारपीट करता था। कई बार समझाया भी, पर वह नहीं माना। पुत्री रेखा ने भाई अवनीश को रविवार की दोपहर फोन भी किया था कि उसके साथ मारपीट की गई है और मारने की धमकी दी गई है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं। पति से पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी कासगंज।
चार बच्चों के सिर उठा मां का साया
मृतक महिला रेखा के पिता लेखराज ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी ऋषि निवासी सुभाष नगर से 17 फरवरी 2014 को हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। जिसमें तीन पुत्रियां पारुल, सौम्या, पल्लवी एवं एक पुत्र चंदन है। बेटी की मौत से चारों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।