खेलमनोरंजन

टीम इंडिया का अगला लक्ष्य एशिया कप की ट्राफी, जानें पूरा कार्यक्रम

Women’s Asia Cup Teams: मेंस एशिया कप 2022 (Mens Asia Cup 2022) खत्म हो चुका है. पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 चैंपियन बनी, लेकिन अब बारी है वीमेंस एशिया कप की. दरअसल, वीमेंस एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) अगले महीने से बांग्लादेश में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान समेत ज्यादातर देशों नें अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में खेला जाएगा.

7 टीमें होंगी वीमेंस एशिया कप 2022 का हिस्सा

वीमेंस एशिया कप 2022 में कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं. अब तक भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और मलेशिया ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. जबकि थाईलैंड, यूएई और मेजबान बांग्लादेश ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है.

हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान होंगी

एशिया कप 2022 में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान होंगी. वहीं, ओपनर स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋचा घोष को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.दीप्ति शर्मा के अलावा शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और सबिनेनी मेघना को चुना गया है. हालांकि, यास्तिका भाटिया को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

वीमेंस एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे

रिजर्व खिलाड़ी-
तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर

वीमेंस एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम-
बिस्माह मरूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, फातिमा सना, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), तुबा हसन

रिजर्व खिलाड़ी-
नैशरा संधू, नतालिया परवेज, उम्मे हानी, वहीदा अख्तर

वीमेंस एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका टीम-
चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, ओशादी रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचनी कुलाहारिका सेवंडी

वीमेंस एशिया कप 2022 के लिए मलेशिया टीम-
विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा (उप-कप्तान), साशा आज़मी, ऐसा एलीसा, आइना हमीज़ा हाशिम, एल्सा हंटर, जमहीदया इंतान, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, वान जूलिया (विकेटकीपर), धनुसरी मुहुनन, आइना नजवा (विकेटकीपर), नुरिल्या नतास्या, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दनिया स्यूहादा, नूर हयाती ज़कारिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button