ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा जिलाधिकारी के नेतृत्व में नोएडा में मनाया जा रहा है उत्तर प्रदेश दिवस-2023

नोएडा संवाददाता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्धनगर के शिल्प हाट नोएडा में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2023 भव्य रुप से मनाया जा रहा है। जिसका विधिवत रूप से भव्य उद्घाटन 24 जनवरी को दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दादरी तेजपाल नागर के द्वारा किया गया। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसों तक चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के दूसरे दिन का शुभारंभ शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य पर परिचर्चा से शुरू किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिचर्चा के दौरान अपने विभाग से संबंधित आयुष्मान योजना,क्षय रोग,मानसिक रोग,नशा मुक्त अभियान,कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप,संचारी रोग आदि कार्यक्रमों की जानकारी कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को उपलब्ध कराई गई तथा शिक्षा विभाग के द्वारा अपने विभाग से संबंधित चलाए जा रहे कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।इसी प्रकार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से मथुरा के सुप्रसिद्ध गोविंद तिवारी जी के द्वारा मयूर नृत्य एवं फूलों की होली,मेरठ की नीता गुप्ता के द्वारा लोक गायन, नोएडा की माला शर्मा के द्वारा कथक नृत्य नाटिका तथा दिल्ली से विनीत चौहान, बलरामपुर से सवा बलरामपुरी, फिरोजाबाद से हाशिम फिरोजाबादी व मथुरा से पूनम वर्मा ने कवि सम्मेलन मुशायरा से कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के द्वारा तीन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का अनुदान भी दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा किया गया। नोएडा के शिल्प हाट में चल रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के दूसरे दिन आज रात्रि 7 बजे से सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा तथा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button