अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

UP STF ने नाइजीरियन ठग को दिल्ली से किया गिरफ्तार, इंटरनेट मीडिया पर ऐसे जाल में फंसाकर लोगों का करता था शिकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने सोशल मीडिया पर विदेशी नागरिकों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय नागरिकों से ठगी करने वाले नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गुरुवार को जेरोम बल्ला (JEROME BALLA) उर्फ संडे दुमका (SUNDAY DUMKA) को पकड़ा है। आरोप है कि जेरोम महंगा उपहार जिसमें विदेशी मुद्रा या ज्वैलरी भेजने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों का ठगी कर चुका है।

सोशल मीडिया पर की दोस्ती

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक एचएएल के पूर्व कर्मचारी ने 15-12-2021 को साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फेसबुक पर बर्लिन जर्मनी की एनालिशा थामसन नाम की महिला के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती की गयी। वहीं कुछ दिन तक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर चैट कर अपना 46वॉ जन्म दिवस बताकर कुछ उपहार भेजने की बात कहकर उनका पता मॉगा गया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि कुछ दिन बाद आपका पार्सल आयेगा, जिसको आप ले लेना।

इस तरह ठगे लाखों रुपए

एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से फोन आया कि आपका पार्सल आया है। जिसकी कस्टम डियूटी पे करके ले सकते हैं। जिसके लिए तीन बार में करीब 4 लाख रुपये जमा कराये गये। इसके बाद फोन कर बताया गया कि आपके पैकेट में 60 हजार ग्रेटब्रिटेन पाउंड नगद हैं। जिसके लिए 7 लाख रुपये इनकम टैक्स के नाम पर जमा कराया गया। वहीं ई-मेल के माध्यम से रिजर्व बैंक आफ इंडिया का कूटरचित पत्र भेजकर 8 लाख 28 हजार रुपये जमा करने के लिए बोला गया। रुपए जमा करने के बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button