Aaj Ka Panchang 20 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का पंचांग 20 अक्टूबर 2023: आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है. आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में मां दुर्गा ने अवतार लिया था, इस वजह से देवी का नाम कात्यायनी पड़ा. इनकी पूजा करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, मूल नक्षत्र, अतिगंड योग, कौलव करण, शुक्रवार दिन और दिशाशूल पश्चिम है. आज सुबह 06:25 बजे से रवि योग बना है. इस योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है. आज मासिक स्कंद षष्ठी व्रत है. इस दिन देवताओं के सेनापति भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं.
आज शुक्रवार को धन और वैभव की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनके लिए व्रत रखते हैं. इस व्रत को करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है. आज माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं या फिर दूध से बनी कोई सफेद मिठाई अर्पित करें. इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनको पीली कौड़ियां चढ़ाएं. पूजा के बाद उसे तिजोरी में रख दें. इससे धन—संपत्ति में वृद्धि होती है. शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, दूध, चावल, इत्र, सौंदर्य सामग्री आदि का दान करने से शुक्र दोष दूर होता है. शुक्र के मजबूत होने से सुख और सुविधाओं में वृद्धि होती है. प्रेम संबंध मजबूत होते हैं. पंचांग से जानते हैं नवरात्रि के छठे दिन का सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
20 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल षष्ठी
आज का नक्षत्र – मूल
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – अतिगंड
आज का वार – शुक्रवार
आज का दिशाशूल- पश्चिम
रवि योग: सुबह 06:25 बजे से रात 08:41 बजे तक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:38:00 AM
सूर्यास्त – 06:10:00 PM
चन्द्रोदय – 11:46:59 AM
चन्द्रास्त – 21:52:59 PM
चन्द्र राशि – धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:22:21
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:43:03 से 12:28:32 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 08:41:05 से 09:26:34 तक, 12:28:32 से 13:14:02 तक
कुलिक– 08:41:05 से 09:26:34 तक
कंटक– 13:14:02 से 13:59:31 तक
राहु काल– 10:57 से 12:24 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 14:45:01 से 15:30:30 तक
यमघण्ट– 16:16:00 से 17:01:29 तक
यमगण्ड– 14:56:23 से 16:21:41 तक
गुलिक काल– 08:04 से 09:31 तक