11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्धेश्य से जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर द्वारा शनिवार को प्रातः 11 बजे से प्री-लिटीगेशन स्तर पर बैंक ऋण से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार वाहन कैनरा बैंक के सहयोग से जनपद गौतमबुद्वनगर के ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने रवाना किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ विधुर भल्ला जिला अग्रणि प्रबन्धक,पीएलवीगण भव्या गोस्वामी, श्रेया सुक्ला,अजीत राज,अमृत राज व अन्य उपस्थित हुए।