ग्रेटर नोएडा
भीषण गर्मी में बिना पानी के पेड़ों की ग्रीन बेल्ट और पार्को की हालत खस्ता – आलोक नागर
सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट,आई ब्लॉक छोटा पार्क की स्थिति बदहाल हो रही है पार्कों से घास गायब हो चुकी है पानी नहीं लगने और देखरेख साफ सफाई ना होने के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है संबंधित अधिकारी ध्यान दें और इस पार्कों में तुरंत खाद और पानी लगवाया जाए ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई और पानी लगवाया जाए और जो पार्क में झूला वह कुर्सी टूटी हुई है उनको लगवाया जाए और आई ब्लॉक में स्थित जिम का फाउंडेशन तैयार किया जाए अगर 2 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो सेक्टर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय से मिलेंगे धन्यवाद