दिल्ली/एनसीआरनोएडा

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लूट की घटना का 10 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर दो लूटेरों को किया गिरफ्तार

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 24 पुलिस ने नोएडा के सैक्टर 53 में महिला के साथ हुई लूट की घटना का 10 घन्टे के अन्दर खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट करने वाले दोनों अभियुक्तों परवेज आलम उर्फ सोनू और मिनमोय को नेहरू युवा केन्द्र सेक्टर-11 नोएडा से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे अपराधी हैं।पूछताछ के दौरान अभियुक्त परवेज आलम उर्फ सोनू ने बताया कि इसके द्वारा वर्ष 2013 से नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पार्क/स्कूल/मार्किट में आने जाने वाली महिलाओं/पुरूषों से अपनी बिना नंम्बर की स्कूटी टीवीएस एन्टार्क से हैल्मेट लगाकर सोने की चैन छिनकर वापस दिल्ली भाग जाता है। तथा लूटी गयी सोने की चैन को करोल बाग दिल्ली में रहने वाले अपने साथी मिनमोय को बेच देता है।मिनमोय लूटी गयी चैन को तत्काल गलाकर उसकी गिन्नी बनाकर अन्य सोने के आभूषण बनवा लेता है। परवेज उर्फ सोनू के विरूद्ध गाजियाबाद-दिल्ली में 30 से अधिक मुकदमें चैन लूट, गैंगस्टर एक्ट के पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से पुलिस ने छः सोने की चैन, एक सोने की टिकली, 80 सफेद चमकदार हीरेनुमा पत्थर, 21,330 रूपये नगद, एक तमंचा मय दो कारतूस जिन्दा, एक हैलमेट और घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर एक टीवीएस एन्टोर्क स्कूटी बरामद की है।गौरतलब है कि 27 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-53 नोएडा में एक महिला से स्कूटी सवार एक लुटेरे ने सोने की चैन छीन ली थी। जिसके उपरांत थाना सेक्टर 24 पर अज्ञात लुटेरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।घटना के अनावरण हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया। एक टीम के द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तथा लूट करने वाले अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई।जिसमें चैकिंग के दौरान अभियुक्तगणों परवेज आलम उर्फ सोनू पुत्र यामीन निवासी 25 फुटा रोड अकबरी मस्जिद के पास शादाब का किराये का मकान खड्डा कॉलोनी थाना कालंदी कुंज दिल्ली मूल पता बिलाल मस्जिद के पास अली नगर ग्राम पसौण्डा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद, मिनमोय पुत्र निमाई निवासी गली नंबर 6 मोन्टू मेहती की दुकान बीडमपुरा थाना करौल बाग दिल्ली मूल पता ग्राम ताराकेश्वर थाना ताराकेश्वर जिला हुगली पश्चिम बंगाल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights