बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों का सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने बेटी बचाओ संदेश को लोगों तक पहुंचाने को लेकर अपने अभियान मिशन बेटी के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों का केक काटकर स्वागत किया। संगठन के संस्थापक डाॅ राहुल वर्मा ने कन्या जन्म पर खुशी मनाओ- कन्या जन्मोत्सव मनाओ का नारा देते हुए कहा कि बेटियों के जन्म पर भी ऐसे ही खुशियां मनाये जाने की आवश्यकता है जैसे बेटों के जन्म पर मनायी जाती है तभी देश मे बढते लिंग अनुपात को रोका जा सकता है। संगठन मिशन बेटी अभियान के तहत विभिन्न माध्यमो से संदेश फैलाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला कार्डिनेटर सुनीता रामधारी ने बेटी के माता पिता को विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट देते हुए कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी और कहा कि बेटियां हर किसी के नसीब मे नही होती यह सौभाग्य से मिलती है इनको भरपूर प्यार दुलार दिया जाना चाहिए। वही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि बेटियों को लेकर लोगों को अपनी सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है आज बेटियां हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही है। इस दौरान डाॅ समोला,डाॅ प्रीति,सीमा,सुमन,साधना शर्मा और सोनिया गौर आदि लोग मौजूद रहे