अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
चार वर्ष से फरार चल रहा 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने चोरी के मुकदमे में चार वर्षो से फरार चल रहा 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त संजय उर्फ मामा पुत्र रामधारी निवासी ग्राम रोहाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोल चक्कर से सेक्टर-63 के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्त थाना फेस थ्री पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1429/18 धारा 411,414, 467,468,471, 482 भादवि के तहत वांछित चल रहा था।उपरोक्त अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।