ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने किया वृक्षारोपण
4 जुलाई ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामपुर फतेहपुर ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में पौधारोपण किया।
क्लब अध्यक्ष रो0 विजय शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा विगत कई वर्षो से जुलाई माह में पौधारोपण किया जाता है क्योंकि जुलाई मे मॉनसून आने के कारण अधिकतर पौधे चल जाते है। उन्होंने बताया इस स्कूल में पौधौ की अत्यंत आवश्यकता थी।
मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि प्रांगण में जामुन, अमरूद, अनार, पाखर, कनेर आदि के 50 से अधिक पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर रो0 एमपी सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 विनोद कसाना, रो0 के के शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 विजय शर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा सहित अन्य अध्यापिकायें भी मौजूद रही।