नोएडा की सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर निवासी आमने-सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
नोएडा की सोसायटीज में कुत्तों को लेकर बहसबाजी या मारपीट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अब ग्रेटर नोएडा की इको विलेज सोसायटी में पालतू कुत्ते को लेकर दो लोगों में जमकर हाथापाई हुई है। दरअसल एक पति-पत्नी अपने कुत्ते को बिना मजल के घुमा रहे थे। तभी एक शख्स ने उन्हें टोक दिया जिसकी वजह से ये झगड़ा शुरू हुआ।
X के @gharkekalesh हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला एक शख्स को पीट रही है और कह रही है- औकात है नहीं इसकी। वहां लोगों की अच्छी-खासी भी भीड़ भी जमा है। वहां मौजूद शख्स किसी को फोन करता है तो वहीं कपल भी पुलिस को बुलाने की बात करते हैं।
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1746795970019627425?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1746795970019627425%7Ctwgr%5Eac4bd7d143f6191d012e7304c3750e5a0a8aa532%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Ffight-occour-between-dog-owner-and-a-man-as-he-asked-to-put-mask-on-dog%2Farticleshow%2F106890252.cms
वायरल हो रहा वीडियो
मौके पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन झगड़ा काफी बढ़ जाने के बाद बिसरख थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- आजकल कुत्तों से ज्यादा ऑनर गुस्सैल हो गए हैं।
मालिक को हैंडल करें कुत्ते
एक और शख्स ने लिखा है- अब ये कुत्ते की जिम्मेदारी है कि वो अपने मालिक को हैंडल करें। एक और यूजर ने लिखा है- डॉग ऑनर कुत्ते की तरह क्यों लड़ते दिखते हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा है- डॉग ऑनर्स को प्रॉब्लम क्या है। उन्हें दूसरों के कंफर्ट के बारे में भी सोचना चाहिए।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
कुछ महीनों पहले नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते को नजल मास्क नहीं लगाने पर विवाद हो गया था। लिफ्ट में एक प्रेग्नेंट महिला ने डॉग ऑनर से कुत्ते को मास्क लगाने को कहा था जो उसके गले में पहले से मौजूद था। महिला ऑनर ने ऐसा करने से मना कर दिया था जिस पर विवाद शुरू हुआ था और जमकर लड़ाई हुई थी। डॉग ऑनर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा नोएडा में ही पालतू जर्मन शेफर्ड द्वारा नौकरानी को काटने का मामला भी सामने आया था।