ग्रेटर नोएडा

यथार्थ अस्पताल का गौतमबुद्ध नगर वासियों को तोहफा, शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा

• नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के लोगों को मिलेगा एंबुलेंस सेवा का फायदा
• किसी भी इमरजेंसी में 1800-330-0000 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाएं
• 18 जगह तैनात की गई हैं एंबुलेंस, कम से कम समय में मरीज तक पहुंचेगी

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर, 2022। यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में अपना अहम योगदान देता रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगे यथार्थ अस्पताल ने एक और जनकल्याण की पहल की है। यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने क्षेत्र के मरीजों को राहत देने के मकसद से फ्री एंबुलेंस सर्विस देने का फैसला किया है। नोएडा और आसपास के क्षेत्र में ये किसी अस्पताल द्वारा की गई इस तरह की अनूठी कोशिश है, जिससे निश्चित ही इमरजेंसी की हालत में मरीजों और उनके परिजनों को काफी लाभ मिलेगा।

ये फ्री इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में उपलब्ध रहेगी। किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को कभी भी एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है तो वो 1800-330-0000 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यथार्थ अस्पताल ने अपनी फ्री एंबुलेंस सेवा को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने का भी इंतेजाम किया है। पूरे जिले में 18 लोकेशंस पर ये एंबुलेंस तैनात रहेंगी, ताकि इमरजेंसी कॉल आने पर कम से कम समय में मरीज तक पहुंच सके।

यथार्थ एंबुलेंस सर्विस के नाम से इस अभियान की शुरुआत आज की गई। इस सेवा को लॉन्च करने का एकमात्र मकसद गौतमबुद्ध नगर इलाके के लोगों को अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में जल्द से जल्द एंबुलेंस मुहैया कराना है, ताकि मरीज़ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके और जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके। खासकर, सड़क हादसों और घर पर रहते हुए किसी हादसे के हो जाने पर ये एंबुलेंस सेवा एरिया के लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है। दरअसल, इस तरह की एंबुलेंस सेवा की डिमांड काफी बढ़ रही थी जिसे देखते हुए इसकी शुरुआत की गई।

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ अजय त्यागी ने एंबुलेंस सेवा लॉन्च करते हुए कहा, ‘’अक्सर ऐसा होता है कि रोड एक्सीडेंट हो जाने, ट्रॉमा, कार्डियक अरेस्ट या अन्य अचानक आने वाली स्वास्थ्य संबंधी मुसीबत में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाती। इस तरह की स्थिति में मरीजों को नुकसान पहुंचने की आशंकाएं रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए और ऐसी किसी अनहोनी से पीड़ित और उनके परिजनों को बचाने के लिए यथार्थ ग्रुप ने ये एंबुलेंस सेवा शुरू की है और हमें गर्व है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी ये एक और अहम पहल है। रोड एक्सीडेंट की संख्या में हो रही वृद्धि और घर पर अचानक होने वाली अलग-अलग तरह की इमरजेंसी को देखते हुए ये एंबुलेंस सर्विस वक्त की जरूरत थी। लिहाजा, हेल्थकेयर के क्षेत्र में अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए ये हमारा फर्ज है कि लोगों को सही और वक्त पर इलाज मुहैया कराया जाए। हमें भरोसा है कि इस फ्री एंबुलेंस सर्विस की मदद से बड़ी संख्या में मरीज वक्त पर अस्पताल पहुंच सकेंगे और इलाज के अभाव में जान गंवाने वालों की संख्या में गिरावट आ सकेगी। ’’

हेल्थकेयर के फील्ड में यथार्थ अस्पताल हमेशा से लोगों की सेवाओं के लिए आगे रहा है। साथ ही एडवांस उपकरणों की मदद से मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट प्रदान करता रहा है। अब फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने लोगों के लिए अस्पताल समय पर पहुंचने और अच्छा इलाज पाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights