स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन सेंटरों का भंडाफोड़, 13 महिलाएं और सात पुरुष गिरफ्तार
कानपुर : जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. स्पा के अंदर छोटे-छोटे केबिन बने हुए थे. तीन स्पा सेंटर में छापेमारी कर पुलिस ने महिलाओं व पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, कानपुर में गुरुवार को छापेमारी कर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 13 महिलाएं समेत 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई थी, मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस की इस छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता सिंह ने बताया कि ‘पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि नजीराबाद क्षेत्र में स्थित आया सिंह कॉम्पलेक्स में स्थित तीन स्पा सेंटरों में सेक्स रैकट चल रहा है. यह भी जानकारी मिली थी की कई लोगों का आना जाना लगा रहता है. गुरुवार को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल और अपर पुलिस उपायुक्त की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान मौके से पुलिस ने कुल 13 महिलाएं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी नजीराबाद ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि ‘यह थाना नजीराबाद क्षेत्र में पड़ता है. सरदार आया सिंह कांप्लेक्स के नाम से है. कई दिनों से यहां पर शिकायत मिल रही थी देह व्यापार के संदर्भ में. इसी सूचना पर कमिश्नर सर के आदेश पर यहां पर टीमें आई थीं. इसी के संदर्भ में तीन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई. इसमें 13 महिलाएं 7 पुलिस पकड़े गए हैं. उन्होने बताया कि शिकायत मिलने पर ऐसे स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जाती है.’