गोरखपुर से नेपाल जा रही कार को पुलिस ने रोका, अंदर का नजारा देख उड़े होश
महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार मुख्य तिराहे पर सोमवार सुबह पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने कार की डिक्की से 68 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। डिक्की में इतने सारे रुपये देख सुरक्षाकर्मी भी हैरान हो गए। जीएसटी, इनकम टैक्स सहित कई और टीमें कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चालक इतने नोट लेकर कहां और किस काम के लिए ले जा रहा था।
गोरखपुर का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के कैण्ट थानाक्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला रोहित यादव कार की डिक्की में 68 लाख रुपये कैश रखकर गोरखपुर से नेपाल की तरफ जा रहा था। कोल्हुई बाजार के पास मुख्य तिराहे पर पहुंचा था कि थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर घोष की टीम ने घेरा बंदी कर कार को घेर लिया। इसके बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 68 लाख कैश निकले । यह देख पुलिस टीम हैरान हो गयी। इसके बाद सीओ फरेन्दा कोमल प्रसाद मिश्र, जीएसटी टीम, क्राइम ब्रांच एवं अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं।
पूछताछ जारी एएसपी महराजगंज आतिश कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पुलिस के साथ इनकम टैक्स सहित कई टीमें पूछताछ कर रही हैं। वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूछताछ जारी है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान डिक्की से 68 लाख भारतीय रुपए बरामद हुए हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है।