अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी की ब्रेजा कार, मोबाइल फोन, नगद रुपये सहित अवैध असलहा बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बीटा टु पुलिस, एन्टी आटो थैफ्ट टीम एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए में 17/18 अप्रैल 2023 की रात्रि में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों मदन सिह उर्फ खान बाबा पुत्र हृदय नारायण सिह निवासी ग्राम उदबन्त नगर थाना उदबन्त नगर जिला भोजपुर (आरा) बिहार, शेषनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हरिहर प्रसाद निवासी ग्राम मदार पुर थाना बसंतपुर जिला सिवान बिहार, विकास राय पुत्र धर्मनाथ राय़ निवासी ग्राम शेर थाना सिधोलिया जिला गोपालगंज बिहार, राजेश कुमार उर्फ रोविन पुत्र रविन्द्र कुमार सिह निवासी ग्राम महाराजा हाता गली नम्बर दो थाना नवादा जिला भोजपुर बिहार को डोमिनोज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक ब्रेजा कार, सात मोबाइल फोन, 4810 रुपये नगद, दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय चार कारतूस जिन्दा और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जो बिहार व उत्तर प्रदेश से गाडियों की चोरी एवं चोरी की गाडियों की खरीद फरोख्त करते हैं। अभियुक्तगण अपने साथियों से जो कि थाना बीटा टु से वाहन चोरी के मुकदमों पूर्व से ही जेल में बंद हैं। उससे मुलाकात करने जेल पर आये थे और मुलाकात करने के उपरान्त चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। थाना बीटा टु पुलिस टीम,एन्टी आटो थैफ्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही कर में मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चारों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद ब्रेजा कार 3 अक्टूबर 2022 को थाना क्षेत्र राठ से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना राठ जिला हमीरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 527/2022 धारा 379 भादवि के तहत पंजीकृत है।अभियुक्तगण दिल्ली एनसीआर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखण्ड क्षेत्र से वाहन चोरी कर चोरी के वाहनों को बिहार, बंगाल व नार्थ ईस्ट के राज्यों में सप्लाई करते हैं। जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।