हेरोइन तस्करी के मामले को पुलिस को बड़ी सफलता, पंजाब के फिरोजपुर से किया गया तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान। समेजा पुलिस ने बॉर्डर पार से हुई हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गगनदीप सिंह को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गगनदीप सिंह की गिरफ्तारी 21 फरवरी को पकड़े गए आरोपी नवदीप सिंह उर्फ लवली से हुई पूछताछ के आधार पर की गई। नवदीप सिंह को पहले ही प्रोटेक्शन वारंट पर फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में समेजा थाना के कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही।
मामला 14 जून 2024 का है, जब सीआईडी की सूचना पर पुलिस ने बॉर्डर इलाके में नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस को 44 पीएस की रोही में 6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। हालांकि मौके पर पहुंचे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए 75 एनपी हवाई फायर कर फरार हो गए थे। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तकनीकी सहायता का उपयोग किया और तस्करों की पहचान कर पंजाब में जेल में बंद नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अब गगनदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।