राजकीय वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिको के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जनपद न्यायाधीश, गौतबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय वृद्धाश्रम दनकौर में वृद्धजनों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्यालय व ग्राम स्तर पर आयोजित लोक अदालत के माध्यम से मुकदमों का शीध्र निस्तारण कराना, पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कराना, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के साथ-साथ भरण- पोषण, घरेलू हिंसा से वरिष्ठ नागरिकों को संरक्षण, रेल किराया, सरकारी बस,एयर लाइन्स आदि में कोटे की सुविधा, बैंक ब्याज तथा आयकर में लाभ जैसी सुविधाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया कि वर्तमान में राजकीय वृद्धाश्रम में 51 वृद्धजन निवास कर रहे है, जिनमें 43 पुरुष है तथा 08 महिला निवास कर रही है। शिविर में कुछ वृद्धजनों द्वारा अपनी पेंशन, बैंक खाता खोले जाने तथा आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि से संबधित शिकायत की इस संबंध में तहसीलदार सदर व संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि वृद्धजनों जिनकी पेंशन आदि की समस्या को शीघ्रता से निस्तारण कराया जाये।उक्त शिविर में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर,आलोक चौहान तहसीलदार सदर,वृद्धाश्रम की अधीक्षका निशा सिंह व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।