अवैध संबंधों के चलते की महिला की हत्या
नालंदा। हिलसा थाना क्षेत्र की ब्लॉक कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जहां मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति के अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। मृतका की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के धुपतपुर गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी की 35 वर्षीय बेटी कलामती देवी के रूप में हुई है। उसकी शादी 2009 में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के देउरा गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी से हुई थी। दंपति का एक 10 वर्षीय बेटा भी है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि करीब छह महीने पहले लक्ष्मण चौधरी का अवैध संबंध झाड़ू-पोछा करने वाली एक महिला पूनम देवी से हो गया था। कलामती इस संबंध का विरोध करती थी, लेकिन लक्ष्मण इसे नजरअंदाज करता था। परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से लक्ष्मण ने कलामती की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और देखा कि कलामती का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतका के पति लक्ष्मण चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।