क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने 18 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टेस्ट क्रिकेट में एक बैटिंग रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
साउदी ने खेली 18 गेंद में 23 रन की पारी
इंग्लिश गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने कीवी टीम 435/8 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए लडखड़ा गई। 103 रन पर न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टिम साउदी ने विकेटकीपर बल्लेबाद टॉम ब्लंडेल का साथ दिया और 18 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के के साथ कुल 23 रन जड़ दिए।
छक्के जड़ने में की धोनी की बराबरी
इस छोटी लेकिन आतिशी टेस्ट पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में एमएस धोनी की बराबरी कर ली। साउदी के खाते में अब कुल 78* छक्के हो गए हैं। वो सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कीवी बल्लेबाजों की सूची में ब्रेंडन मैकुलम(107) और क्रिस क्रेन्स(87) के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विश्व में वो 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इन दिग्गजों को पछाड़ने का भी है मौका
अगर अपनी इस टेस्ट पारी के दौरान साउदी और छक्के जड़ते हैं तो उनके पास इंग्लैंड के केविन पीटरसन और पाकिस्तान के मिस्बाह उलहक(81), मैथ्यू हेडेन और एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ(82) और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स(84) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। अगर वो रविवार को ऐसा करने में सफल होते हैं तो उनका नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में शुमार हो जाएगा।