अंतर्राष्ट्रीय

24 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से Asteroid से टकराएगा NASA का स्पेसक्राफ्ट, होगा यह अंजाम

वॉशिंगटन. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा अपने ‘डबल एस्टेरोइड रेडिरेक्शन टेस्ट’ (DART) के माध्यम से अगले हफ्ते एक एस्टेरोइड मूनलेट डिमोर्फोस को अपने कार जितने बड़े स्पेसक्राफ्ट से टकराने वाला है. नासा अपने DART मिशन के तहत इस टक्कर के साथ एस्टेरोइड की दिशा को बदलने का प्रयास करेगा. हालांकि पृथ्वी से 11 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मूनलेट डिमोर्फोस से फिलहाल हमारे ग्रह को कोई खतरा नहीं है.

जांच करेगी यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

नासा अपने DART मिशन की जांच के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी हेरा मिशन पर निर्भर करेगा. दरअसल अमेरिकी स्पेस एजेंसी द्वारा सोमवार को की जा रही टक्कर की सभी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी यूरोप की स्पेस एजेंसी को मिली है. स्पेस एजेंसी के मुताबिक इस टक्कर का विश्लेषण दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमर्स मिलकर करेंगे. जो यह तय करेंगे कि क्या DART मिशन सफल हुआ है. NASA के मुताबिक वह इस मिशन के माध्यम से भविष्य में किसी एस्टेरोइड के पृथ्वी से टकराने की स्थिति में अपनी तैयारियों का जायजा लेगा. हेरा का 2026 तक डिमोर्फोस तक पहुंचने का लक्ष्य है ताकि एस्टेरोइड पर डार्ट के सटीक प्रभाव को मापा जा सके.

बेहद भीषण होगी टक्कर

डबल एस्टेरोइड रेडिरेक्शन टेस्ट के दौरान होने वाली टक्कर बहुत ही भीषण होने वाली है. NASA के अनुसार 610 किलोग्राम का स्पेसक्राफ्ट 22,500 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एस्टेरोइड से टकराएगा, जिससे उम्मीद है कि एस्टेरोइड की ट्रॉजेक्टरी को बदला जा सकेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे टेस्ट की मदद से भविष्य में किसी अनियंत्रित एस्टेरोइड के पृथ्वी से टकराने की स्थिति में हम ऐसी भीषण आपदा को होने से रोक सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights