सूरजपुर गांव में जगह-जगह गंदगी एवं कीचड़ युक्त रास्ते से ग्रामीणों का जीवन नारकीय। चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गांव सूरजपुर में बरसात के इस मौसम में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगें हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों का लापरवाह रवैया का आलम यह है कि सूरजपुर गांव की गलियों में जगह-जगह रास्तों में कीचड़ युक्त जलभराव है जिस वजह से ग्रामीणों का निकलना भी दुश्वार हो चुका है वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख गांव सूरजपुर में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग एवं प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि गांव के मुख्य रास्तों एवं गलियों में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं गलियों में पक्का सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से कीचड़ युक्त जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिस मार्ग से ग्रामीणों का निकलना भी दुश्वार हो चुका है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि बरसात के इस मौसम में गंदगी के ढेर एवं कीचड़ की वजह से ग्रामीणों में संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा प्राधिकरण में शिकायत के बाद भी प्राधिकरण गांव के लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में भी सुध नहीं ले रहा। उन्होंने बताया कि गांव के रास्तों का पक्का निर्माण एवं गंदगी के ढेरों की सफाई कराने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर सोमवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।