मुजफ्फरनगर में दूल्हे ने निकाह से पहले मांगी बुलेट, थाने पहुंचा विवाद
मुजफ्फरनगर जिले के सिखेडा थाना क्षेत्र में शादी के दौरान लकड़ी की तरफ से दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग लड़के पक्ष पर भारी पड़ गई. लड़की पक्ष ने कहा कि गोली देना तय नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने ले गई। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के इस्सोपुर गांव निवासी इरशाद की बारात सिखेडा थाना क्षेत्र के निराना गांव में आई थी. शादी की तैयारियां चल रही थीं। आरोप है कि इस दौरान दूल्हे पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि खुशी के माहौल में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
दूल्हे पक्ष के एक युवक ने दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता व दूसरे पक्ष के लोगों को थाने ले आई. वहीं दूल्हे के घरवालों का कहना है कि वे शादी के लिए तैयार हैं. उसने दहेज की कोई मांग नहीं की है। दुल्हन शादी से इंकार कर रही है।
शादी से पहले दहेज की मांग को लेकर दुल्हन पक्ष को थप्पड़ और पिता का अपमान होते देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं जब मामला बिगड़ गया तो गांव के गणमान्य लोग जुट गए. अंसारी समुदाय के लोग भी पास के गांव से थाने पहुंचे. सभी मामले सुलझाने में लगे रहे।