एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य प्रांगण में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
एस्टर पब्लिक स्कूल के सुरम्य प्रांगण में 29/ 8/ 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने हेतु हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में जिला हॉकी संघ एवं एस्टर पब्लिक स्कूल गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर विधानसभा के जननायक विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी थे l जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी अतिविशिष्ट अतिथि एवं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर.के. सिन्हा जी, प्रोफेसर जावेद अली खान अध्यक्ष खेल विभाग अलीगढ़ विश्वविद्यालय ए.डी. जे. [एफ. टी सी.] गौतमबुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय एडिशनल जज मेजर नलिन कांत त्यागी , प्रदेश क्रीडा निदेशक श्री आर .के सिंह ओलंपियन अवार्डी सुजीत कुमार थे l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण का स्वागत एवं अभिनन्दन एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं निदेशक श्री वी.के .शर्मा जी निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। प्रतियोगिता दिल्ली एवं एन.सी.आर. के प्रसिद्ध विद्यालयों जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद ,सफायर स्कूल नोएडा ,गुरुकुल स्कूल आदि के बालक एवं बालिका की दस टीमों के मध्य हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा बालक संवर्ग में ओ. टी.एच.एल.दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरा स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने प्राप्त किया जबकि बालिका संवर्ग में महामाया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही तथा इस संवर्ग में कड़े मुकाबले में एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही lमुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘’खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया ‘’इस संदेश को हमें साकार करना होगा तभी हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं अतिथि गण द्वारा इस अवसर पर खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में श्री एम पी सिंह श्री सुजीत कुमार , श्री धर्मेन्द्र चंदेल श्री हरेन्द्र भाटी श्री सुभाष चंदेल ( चाचा हिन्दुस्तानी श्री विपिन मल्हन श्री आलोक सिंह श्री राजेंद्र सिंह रावत ,श्री कर्नल बलबीर सिंह ,श्री बी.एस. नेगी ,श्री भूपेंद्र सिंह ,श्री प्रमोद बाटला, श्री राकेश कुमार टंडन, श्री ए. एच अबदी ,श्री अरविंद छाबड़ा सहित पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी उपस्थित रहे साथ ही जनपद हॉकी एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के कोषाध्यक्ष श्री मनोज गर्ग, क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता नागर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मंजीत सिंह श्री के.पी.कसाना उपस्थित रहे। संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार श्री एस.पी. सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय उप प्राचार्य श्री जयवीर सिंह डागर द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों तथा विशिष्ट हस्तियों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ l