प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने की बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बलिया। गड़वार थाना के पखनपुरा गांव में नहर की पुलिया के पास 11 दिन पहले मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पिता ने ही कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर शव को नहर में बहा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार पकड़ी थाना के हरखबसंत गांव निवासी निवाहन वर्मा राजस्थान में निजी कंपनी में नौकरी करता है। बेटी मनी (22) दूसरी बिरादरी के लड़के से प्यार करने लगी थी। इसकी खबर लगी तो उसने प्रेमी से मिलने से मना किया। बेटी की शादी दूसरी जगह तय करने के लिए पिता जुलाई में परिवार के साथ गांव आया।
बेटी दूसरी जगह शादी न करने पर अड़ी थी। निवाहन वर्मा ने पुलिस को बताया की काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वह नहीं मानी। प्रतिष्ठा खोने के डर से 11 अगस्त की रात राजस्थान जाने के बहाने बेटी को गांव के बाहर नहर के पास ले गया। कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया। लेकिन शव पुल में फंसने के कारण पानी के बहाव में आगे नहीं गया। थाना प्रभारी मूलचन्द चौरसिया ने बताया की अज्ञात मिले शव के मामले में जांच की गई तो हत्या का मामले सामने आया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी थाना के हरखबसंत गांव के पास 12 अगस्त को सड़क पर खून के धब्बे व चप्पल मिली थी। पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर जाकर जांच की थी। खून मिलने के दूसरे दिन कुछ दूरी पर पखनपुरा गांव के पास नहर में युवती का शव मिला था।