दिल्ली/एनसीआरनोएडा

न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और प्राइमरी स्कूल के ढाई सौ बच्चों का किया गया फ्री डेंटल चैकअप

नोएडा संवाददाता, भोर लिविंग हुमनली फाउंडेशन और युगधारा फाउंडेशन ने मंगलवार को सेक्टर 93 में स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और प्राइमरी स्कूल के ढाई सौ बच्चों का रोटरी क्लब पंचशील पार्क के सौजन्य से फ्री डेंटल चेकअप कराया गया और डेंटल किट,खाद्य सामग्री आदि वितरित की गई। युगधारा फाउंडेशन के चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि भविष्य में संस्था की ओर से इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन गरीब बस्ती,विद्यालय व गरीब महिलाओं के लिये निरंतर करते रहेंगे। युगधारा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट और न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता त्यागी ने जिस मुहिम का आगाज किया है उसके तहत इन बच्चों को हर महीने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं, जानकारी और निदान के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। भोर लिविंग हुमनली की निर्देशिका डॉ सुनीता जेटली एसोसिएट प्रोफेसर आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्वास्थ्य कवच के तहत हॉलिस्टिक हेल्थ यानी कि संपूर्ण स्वास्थ्य को अपना केंद्र बिंदु बनाते हुए निरंतर निम्न वर्ग के बच्चों, बड़े और बहनों के साथ इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। यह प्रोग्राम रोटरी क्लब पंचशील पार्क के निर्देशक अरुण कपूर और लिटरेरी कमेटी की चेयरमैन निशा कपूर के सौजन्य से कार्यान्वित हो पाया जिसमें डाक्टरों ने लगभग ढाई सौ बच्चों का चेकअप करके ना केवल उनके बीमारियों का निदान किया अपितु जहां संभव हो सके उन्हें अच्छे चिकित्सक और अस्पतालों को भी रेफर किया गया जहां वह अपना इलाज नोएडा में करा सकते हैं। रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट हेड नीरू द्वारा खाद्य सामग्री सामग्री वितरित करके बच्चों का को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डॉ मनोज,डॉ रजत, डॉ भारद्वाज, निशा कपूर, प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल हरियाली श्रीवास्तव,नागेंद्र ऋषि,कमल मंगला, प्रमोद सिंह,विष्णु गुप्ता,सुषमा झा,अनीता शर्मा, रंजना तिवारी उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button