छात्र की हत्या कर गड्ढे में फेंका था शव, चार आरोपी गिरफ्तार
ढाई साल पहले हुई थी हत्या
युवती से नजदीकियां होने पर दिया था वारदात को अंजाम
महोबा। ढाई साल पहले छात्र की हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने की घटना का एसओजी व थाना खरेला पुलिस ने खुलासा किया है। एक युवती से नजदीकियां होने पर चार युवकों ने छात्र की हत्या की थी। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना खरेला के परथनियां गांव निवासी प्रभुदयाल अहिरवार का बेटा उमेश जनपद हमीरपुर के एक महाविद्यालय में बीएलएड कर रहा था। उसकी एक युवती से नजदीकियां थीं। यह बात अन्य युवकों को नागवार गुजरी। 21 मई 2022 को उमेश लापता हो गया।
पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद 23 मई को उमेश का शव बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में बरामद हुआ था। शरीर में चोट के निशान होने पर पिता ने इकलौते बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी। इस मामले में चार आरोपियों के नाम सामने आए। तब थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह व थाना खरेला के एसआई अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को परथनिया गांव से हत्या में शामिल अजनेश राजपूत निवासी रजपुरवा छतरपुर, गजेंद्र राजपूत निवासी पहाड़ी भिटारी हमीरपुर को पकड़ा।