घरों से पानी की मोटर चोरी करने एवं मोटर खरीदने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने घरों से पानी की मोटर चोरी करने एवं चोरी का माल खरीदने वाले खरीदने वाले चार अभियुक्तों रोहित पुत्र धनीराम निवासी ग्राम सराय थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव वर्तमान पता बी-56 के सामने अशोक पंण्डित की झुग्गी सेक्टर-10 थाना फेस-1 गौतमबुद्धनगर, असलम कबाड़ी पुत्र करीमुल्ला निवासी ग्राम सिसवनियाँ थाना बजरिया जिला मोतिहारी बिहार वर्तमान पता गुल्लू पण्डित का मकान निठारी सेक्टर-31 थाना सेक्टर-20 नोएडा, दानिश कबाड़ी पुत्र मुन्ना निवासी बी-930 गली नंबर 8 शाहीन बाग दिल्ली यामीन कबाड़ी पुत्र हाजी अहमद निवासी बी-232 सेक्टर-11 प्रताप विहार थाना विजय नगर को थाना क्षेत्र के सब मॉल सेक्टर 27 की पार्किंग के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पानी की चार मोटर बरामद की है।जिनके सम्बंध में थाना सेक्टर-20 पर मुकदमा अपराध संख्या 40/2023 धारा 379, 411, 414 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया है। शातिर चोर रोहित द्वारा सेक्टर 27 के ई व एफ ब्लाक के चार मकानों से पानी की मोटरें चोरी कर योजना के अनुसार कबाड़ी असलम, दानिश और यामीन को विक्रय की गयी थी।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।