घर में घुसकर पूर्व सभासद के पति की हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पूर्वी जवाहर नगर कॉलोनी में पूर्व सभासद के पति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव घर में बेड पर पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी जवाहर नगर कॉलोनी में रहने वाले करण चौधरी 50 की पत्नी बिल्लो पिछले सत्र में नगर पालिका के निर्दलीय सभासद चयनित हुई थी। बृहस्पतिवार रात उनके पति घर में सोए थे। कॉलोनी में उनका एक अन्य प्लॉट है जहां वह गाय भैंस पालते हैं। सुबह करीब 6:00 बजे पूर्व सभासद पशुओं को चारा डालने व दूध निकालने चली गयी। करीब 8:00 बजे वह जब वापस लौटीं तो करण का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला। उनके सिर में चोट के गंभीर निशान थे। पति के शव को देख कर उनकी चीख निकल गई और आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई।
लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार का कहना है।कि लोगों ने गोली मारकर हत्या की सूचना दी थी। लेकिन मौके से खोखा नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं।शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्यारों की तलाश जारी है आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और अन्य स्रोतों से भी पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।