गाजियाबाददिल्ली/एनसीआर

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से मेडिकल के छात्रों को लेकर बुडापेस्ट से इंडियन एयर फोर्स का सी-17 विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतरा

यूक्रेन में फंसे छात्रों को हंगरी और पोलैंड से एअरलिफ्ट करने का भारत सरकार का अभियान जारी है।भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से मेडिकल के छात्रों को लेकर बुकारेस्ट से इंडियन एयर फोर्स का सातवां विमान सी-17 ग्लोबमास्टर विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतरा।जिसमें तकरीबन 210 छात्र शामिल हैं।इनमें 15 छात्र गाजियाबाद के भी अपने घर पहुंच चुके हैं।जबकि 35 छात्र अभी भी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हुए हैं।

गुरुवार देर रात तक करीब 1008 छात्रों को एअरलिफ्ट किया गया है।इनमें से बुधवार रात तक कुल 798 छात्रों को एअरलिफ्ट किया जा चुका था।इनमें 6 छात्र गाजियाबाद के भी शामिल थे।जबकि गुरुवार रात को वायु सेना के साथ में विमान सी-17 ग्लोबमास्टर के द्वारा 210 छात्रों को एयरलिफ्ट किया गया है।इनमें से 9छात्र और गाजियाबाद के अपने घर सकुशल पहुंच चुके हैं।यानी गुरुवार देर रात तक मोदीनगर के रहने वाले आशुतोष तिवारी, स्वर्ण जयंती पुरम में रहने वाले देवेश कौशिक, लोनी इलाके के रोहन, सत्यबली, शिवम ठाकुर, शोएब ,दीपांशु कौशिक, शिवम पांचाल ,अमन मावी ,निगारिश खान, वहीं साहिबाबाद इलाके के रहने वाले अंश ,आसना और मुरादनगर में रहने वाले अभिनव शर्मा और ज्योति यादव समेत कुल 15 छात्र अपने घर पहुंच गए हैं।इन सभी छात्रों और उनके परिजनों ने भारत सरकार और भगवान को धन्यवाद दिया है।हालांकि सभी छात्रों ने जो आप बीती बताई है।वह वाकई झकझोर देने वाली और रोंगटे खड़े करने वाली है।क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों से पूरे तबाही के मंजर को देखा है और इन छात्रों का कहना है।कि जब तक वह एअरलिफ्ट होकर अपने भारत नहीं पहुंच गए।तब तक उनकी सांस अटकी रहीं।जैसे ही उन्होंने अपनी भारत की जमीन पर पैर रखा, तो उनकी जान में जान आई और अपने घर वालों को देख कर बड़ी राहत महसूस की।इसके लिए सभी छात्र और उनके परिजन भारत सरकार की भूरी -भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है।कि यूक्रेन में फंसे जिले के सभी छात्रों को जल्द से जल्द एअरलिफ्ट कराए जाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है।इनमें से 3 टीम 8 गाड़ियों के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 3 टीम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर लगाई गई है। जिनके माध्यम से भारत आने वाले छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि किसी भी समाधान के लिए छात्र या उनके परिजन 6307813521 नंबर पर कॉल कर पूरी जानकारी ली जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button