दिल्लीवालों की जिंदगी झुलसा रही आग: 52 दिनों में 32 लोगों की गई जान; 70 से अधिक जख्मी
Latest Delhi fire report update
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 52 दिनों में आग की घटनाओं में 32 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 70 से अधिक घायल हो गए हैं। दमकल अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 16 लोगों की मौत हुई और 21 फरवरी तक 16 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में जनवरी में 51 लोग घायल हुए और 21 फरवरी तक 21 लोग घायल हुए।
अलीपुर में हुई थी 11 लोगों की मौत
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट और उसके बाद आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। 15 फरवरी की शाम लगी आग में चार लोग घायल हो गये थे। 11 पीड़ितों के जले हुए शव, जिनमें 10 पुरुष और एक महिला थे, अलीपुर के दयालपुर बाजार में स्थित फैक्ट्री से बरामद किए गए, जिसमें रासायनिक गोदाम था। इस घटना में एक सिपाही को जलने सहित चोटें भी आईं थी।
चौथी मंजिल से कूदने से बुजुर्ग महिला की मौत
बुधवार को एक अन्य घटना में, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से कूदने के बाद 83 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उनकी पोती घायल हो गई, जब उनके अपार्टमेंट में आग लग गई।