GST Council Meeting, पान-गुटखा पर टैक्स चोरी रोकने की होगी कोशिश
नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक शनिवार यानी आज दिल्ली में होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन के साथ पान-गुटखा पर लगने वाले जीएसटी को तार्किक बनाने पर चर्चा की जाएगी, ताकि टैक्स की चोरी नहीं हो सके।
बैठक में आनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग व कसीनो पर जीएसटी दरों को भी लेकर काउंसिल की भी चर्चा हो सकती है। जीएसटी काउंसिल की गत बैठक के एजेंडा में चर्चा के लिए 15 आइटम थे, लेकिन समय के अभाव में सिर्फ आठ आइटम पर चर्चा हुई थी। तब वित्त मंत्री ने कहा था कि बाकी के आइटम पर काउंसिल की आगामी बैठक में चर्चा हो सकती है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा
आनलाइन गेमिंग व कसीनो से जुड़ी जीएसटी दरों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है। तंबाकू व पान मसाला पर अभी 28 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। इसके अलावा तंबाकू पर 290 प्रतिशत तो पान मसाला पर 135 प्रतिशत सेस लगता है। लेकिन पान मसाला व गुटखा पर फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता के आधार पर जीएसटी वसूला जाता है।
इस वजह से बिक्री अधिक होने पर भी जीएसटी की कम वसूली होती है और पान मसाला व गुटखा बनाने वाले टैक्स की चोरी कर लेते हैं। इस टैक्स चोरी को रोकने के लिए उड़ीसा के वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी दे दी है। शनिवार को होने वाली बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है।
अपीलेट ट्रिब्यूनल पर होगा फैसला
वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से ही अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन की बात चल रही है, लेकिन अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। बैठक में इस ट्रिब्यूनल के गठन की मंजूरी की पूरी संभावना है।