दिल्ली/एनसीआरनोएडा

हर्षोल्लास के साथ मना दशहरा पर्व,रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों का हुआ दहन

नोएडा । श्रीराम मित्रमंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन स्थल रामलीला मैदान सेक्टर-62 में दसवें दिन विजयदशमी पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा बाण चला कर रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ ही भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं महिला उत्पीड़न के पुतलों का दहन किया गया । दोनों जन प्रतिनिधियों ने दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दीं ।श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मंच संचालन करते हुए सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि विजय दशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । रावण को उसके गलत कृत्य की सजा भगवान श्रीराम ने दी एवं उसका वध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही  समाज व देश का भला हो सकता है । क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है । इससे समाज को एक नई दिशा मिलती है । यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान श्रीराम का अनुसरण करना चाहिए । समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी अतिथियों का सम्मान किया । मेघनाद व कुंभकरण के वध के उपरांत रावण युद्व के लिए प्रस्थान करता हैं । रावण और राम सेना में भयंकर युद्व होने लगता है । अपनी सेना को विचलित देख धनुष उठाकर भयंकर युद्व करता है । इसके बाद लक्ष्मण व रावण का युद्व होता हैं । हनुमान जी रावण से युद्व करते है और हनुमान के एक घूसे के प्रहार से रावण मूर्छित हो जाता है। रावण पुनः शक्ति प्राप्त करने के लिए यज्ञ करता है लेकिन वानर सेना उस यज्ञ का विध्वंस कर देती है । रावण व राम में भयंकर युद्व होने लगता है । तब विभीषण रामजी को बताते हैं कि इसके नाभि कुण्ड में अमृत है तब भगवान राम ने एक तीर छोड़ा ‘‘सायक एक नाभि सर सोषा । अपर लगे भुज सिर कटि रोषा।’’भगवान उसके नाभि में बाण मार देते है । रावण के सिर व भुजाएं कट जाती है और रावण पृथ्वी पर गिर जाता है ।इस तरह रावण अपने कुल सहित भगवान के परमधाम को जाता है । देवता आकाश से पुष्पों की वर्षाकरतेहै । भगवान राम विभीषण का राजतिलक कर सिंहासन पर बैठाते है। हनुमान जी सीताजी को राम की विजय के बारे में बताते है । इसी के साथ दसवें दिन की लीला समापन हुआ । सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच दशहरा पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग,सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल,उपमुख्य संरक्षक राजकुमार गर्ग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल,बजरंगलाल गुप्ता, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, गौरव मेहरोत्रा, मनीष गोयल, आर के उप्रेती,गौरव गोयल,सुधीर पोरवाल, मनोज सिंघल,राजकुमार बंसल, गौरव चौधरी, संतोष त्रिपाठी, प्रवीण गोयल, अर्जुन अरोड़ा, रोहताश गोयल, बीना बाली, सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे। श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाशगौड़ ने बताया कि 06 अक्तूबर को भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि लीलाओं सहित संगीता गोयल, सोनिया गोयल एवं ज्योति गोयल के संयोजन मे डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights