पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जेवर थाने का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बुधवार को थाना जेवर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष व डाक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित को अभिलेखों को स्वच्छ, पूर्ण और व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को सभी शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारीगण को तुरंत अवगत कराने हेतु बताया गया जिससे सभी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों का फीडबैक लिया गया एवं साइबर फ्रॉड का शिकार हुए सभी व्यक्तियों की तत्काल सहायता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी जेवर को थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा चौकी कस्बा,चौकी नीमका, हरियाणा राज्य की सीमा से लगने वाली चौकी झुप्पा तथा जनपद अलीगढ़ व जनपद बुलंदशहर की सीमा से लगने वाली चौकी जहांगीरपुर का भी निरीक्षण किया गया। सभी चौकी प्रभारियों को जनपद व राज्य की सीमा से लगने वाले थाना/चौकी प्रभारी से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर से आने जाने वाले लोगो की सघनता से पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।