अपराधउत्तर प्रदेश

जमीनी विवाद को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार

यूपी। अमेठी में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला किया। युवक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। गांव के लोगों को देखकर हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल और परिवार के लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुनिया का पुरवा मजरे मऊ अतवारा गांव की है। गांव निवासी रंजीत कुमार (32) सुबह शौच के लिए निकला था। वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने इस पर हमला बोल दिया। पीट-पीटकर घायल कर दिया। गोली मारने का भी आरोप है। चीख पुकार सुन आसपास के लोग भागकर पहुंचे।

लोगों को आता देख हमलावर भाग गए। खबर मिली तो परिजन भागकर पहुंचे। उन्होंने डायल 112 और एम्बुलेंस को फोन किया। आनन-फानन उसे जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल सहित परिजनों ने गांव निवासी एक युवक को आरोपित करते हुए जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में हमला कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगा रहे हैं।

घायल के भाई का आरोप है कि इसी मामले को लेकर पूर्व में उसकी नहीं पिटाई की जा चुकी है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि उसके पिता को भी घसीटकर मारा गया था। उसे एक्सीडेंट की शक्ल दी गई थी। घायल की बहन का आरोप है कि स्कूल जाते समय गांव के दबंग उसके साथ छेड़खानी करते हैं। इससे वह डरी और सहमी रहती है। आरोप है कि इन सभी मामलों की शिकायत कई बार पुलिस से करने पर पुलिस सभी मामलों का प्रूफ मांगती है। आरोपी मनबढ़ और दबंग होने से परिवार के लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights